1 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया कमल हासन की 'विश्वरूप-2' का ट्रेलर, आपने देखा क्या?

<divनई दिल्ली: वेटरन एक्टर कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूप-2' का ट्रेलर यूं तो 11 जून को रिलीज कर दिया गया था और रिलीज होते ही ये यूट्यूब पर जमकर वायरल भी हो रहा है. सिर्फ दो दिन में फिल्म के ट्रेलर को एक मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये 2013 में आई फिल्म 'विश्वरूपम' का सीक्वल है.
फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं और फिल्म के सीन्स को जिस तरह से ट्रेलर में शामिल किया गया है वो काबिले तारीफ है. फिल्म का ट्रेलर इस तरह से एडिट किया गया है कि आप चाहकर भी इसे देखते हुए अपनी पलकें नहीं झपका पाएंगे. एक मिनट 47 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्शन का ऐसा डोज है जिसे देख आप सलमान-जॉन को भूल जाएंगे. ये फिल्म तमिल और हिंदी में शूट हुई है. यह तेलुगू में भी डब की जाएगी. फिल्म का हिंदी ट्रेलर आज आमिर खान ने सोशल मीडिया के जरिए लॉन्च किया है.


'विश्वरूप-2' में कमल हासन इंटेलिजेंस ब्यूरो एजेंट वसीम अहमद कश्मीरी की भूमिका में हैं. ट्रेलर में डायलॉग एकाध ही हैं बाकी एक्शन है. इसमें वसीम कहता हैं, ''देखिए मुसलमान होना गुनाह नहीं है, लेकिन आप जैसा इंसान होना हराम है.'' फिल्म में दिखाया गया है कि अलकायदा का आंतकवादी उमर कुरैशी का न्यूयॉर्क में अटैक का मास्टर प्लान वसीम खराब कर देता है. हालांकि उमर और उसका साथी सलीम वहां से भाग जाते हैं. वसीम को ये जिम्मेदारी दी जाती है कि वो उमर सहित सभी आतंकवादियों का खात्मा कर दे.
आप भी देखें फिल्म का ट्रेलर

फिल्म के हिंदी वर्जन को रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने पेश किया है. तमिल वर्जन और तेलुगू में डब वर्जन का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा आस्कर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए की गई है. ये फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें शेखर कपूर, वहीदा रहमान, राहुल बोस, पूजा कुमार, एंड्रिया जेरेमियाह, जयदीप अहलावत, नसीर, अनंत महादेवन, युसूफ हुसैन और राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


Posted from my blog with SteemPress : http://timtim.ml/?p=162

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
2 Comments