#2.3 - This is how hesitation is suppressing each one of us every moment. (An original hindi poetry)


Concept No. 2 - Kill the hesitation (Poetry)

DQmbM6otHKVUhGRJqY6HwrkhdaJG4fCgWPFXwPEbxMGH91r_1680x8400.jpg

जाने क्यों में एक हूँ, फिर भी अनेक रूप हैं मेरे
कोई और हूँ रौशनी में मै, कोई और हूँ रात के अँधेरे में,
जाने किसका डर है, जो मुझसे इतने रूप बदलवाता है,
कभी इंसान, कभी हैवान,
कभी भगवान मुझे बनाता है ।

यूँ तो डरता नहीं में किसी से भी,
फिर भी जाने क्यों हिचकिचाता हूँ,
भीड़ के बीच में आके में, कोई और ही क्यों बनजाता हूँ?

मैंने देखा जब घुमा के नज़रे एक दिन,
जाना सब यही कर रहें हैं,
दुनिआ को जैसा स्वीकार है,
बस वैसा बनने में लगें हैं ।

ओढ़ के चादर तमीज़ की,
सब अंदर दुबके भेठे हैं,
पहन के घूँघट हिचकिचाहट का,
मुँह सील कर, सब सहते हैं।

धो डाली मेने ये स्याही एक दिन ,
और क्या निखर कर आया में,
जब ना सोचा मेने दुनिआ का,
तभी तो खुद को पाया में ।

हसें मुझपर लोग कई,
बहुतों ने मज़ाक उड़ाया,
पर जब शर्मिंदगी की जगह उनके साथ मै हसने लगा,
तब ही औरों को में भाया,

कई बार मुझसे लड़े भी वो
जब डरे लब मेरे, अब चलने लगे,
पर खुद में इतनी ताकत छिपी है,
ये पता उस दिन ही तो चल पाया ।

खोल दे सारे बंधन तू भी,
जब भी झिझक हो , बस एक कदम उठाना होगा
चाहे लोग हसें, या खिलाफ खड़े हो तेरे ,
बस कदम उठाता रहिओ ,
तेरे पीछे-पीछे फिर सारा ज़माना होगा ।


SUMMARY

For all those wondering what are these concepts about, let me inform here. I upload some photo quotations regarding a new concept every 4-5 days. These concepts are some mind boggling content that will help one to understand this life better and live it on a high frequency. People can leave their opinions about my quotations until the time when the concept will be detailed through :-

  1. A poetry
  2. An article

at the end to make the concept totally clear to the readers without leaving any doubt.


Click here to check another poetry by @mindfreak which motivates to keep going on no matter what.

H2
H3
H4
Upload from PC
Video gallery
3 columns
2 columns
1 column
14 Comments