जरुरी नहीं है फरिश्ता होना
इंसा का काफी है इंसा होना
हकीकत ज़माने को अब रास नहीं आती
एक गुनाह सा हो गया है आईना होना
बाद में तो… कारवां बनते जाते है
बहुत मुश्किल है लेकिन पहला होना
हवाओं के थपेड़े झेलने पड़ते है, ऊंचाई पे
तुम खेल समझ रहे हो परिंदा होना
ये लोग, जीते जी मरे जा रहे हैं
मैं चाहता हूँ मौत से पहले जिंदा होना
अपनी गलतियों पे भी नजरे झुकती नहीं अब
लोग भूलने लगे हैं शर्मिंदा होना
हर्फे मोहब्ब्त, पढ़ा हमने भी था “मोहन”,देखा भी था
वफ़ा होना खफा होना जफ़ा होना जुदा होना ।